ACP मेजर सिंह पहुंचे गुज्जरों के डेरों में, की पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:33 AM (IST)

जालंधर(महेश): तब्लीगी जमात की करतूतों के कारण देश में कोरोना के बढ़े कहर को लेकर आज ए.सी.पी. जालंधर कैंट मेजर सिंह ढड्डा ने थाना सदर के अधीन पड़ते गांवों में लम्बे समय से बने हुए गुज्जरों के डेरों पर जाकर वहां रहते लोगों से पूछताछ की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें से कोई तब्लीगी जमात में शामिल तो नहीं हुआ था।

उन्होंने बताया कि जांच में यही पता चला है कि उनमें से कोई भी तब्लीगी जमात में शामिल नहीं हुआ था। उन्होंने गुज्जर परिवारों से कहा कि वे कोरोना से बचने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दें और अगर उनमें से कोई भी बीमार पड़ता है तो उसे तुरंत अस्पताल में ले जाएं। गुज्जर परिवारों ने पुलिस प्रशासन को कोरोना से लड़ाई में पूरा सहयोग देने की बात कही। ए.सी.पी. के साथ एस.एच.ओ. सदर कमलजीत सिंह भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News