लो जी ! Jalandhar में चल रहा अलग ही ड्रामा...ईसाई समुदाय का ये कौन-सा प्रोटेस्ट है?
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 05:45 PM (IST)
जालंधर : जालंधर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। दरअसल ईसाई समुदाय के कुछ लोग भाना सिद्धू और तेजस्वी मिन्हास के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने डी.सी. ऑफिस पहुंचे, लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसे देख यह प्रदर्शन हंसी और विवाद का कारण बन गया।
कुछ ईसाई संगठनों ने आज डी.सी. ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। वे हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे और भाना सिद्धू व तेजस्वी मिन्हास के खिलाफ विरोध जताया जा रहा था, लेकिन प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों के हाथों में सिद्धू मूसेवाला की माता का पोस्टर भी थमा दिया गया था, हालांकि उनका इस मुद्दे से कोई संबंध ही नहीं है। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद कई लोग हैरान रह गए, जबकि कुछ प्रदर्शनकारी तो खुद इस बात से अनजान थे कि आखिर किस मुद्दे को लेकर विरोध किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई प्रदर्शनकारी सिर्फ नारे लगा रहे हैं, परंतु उन्हें इस विरोध के असली कारण की जानकारी नहीं है। इसी बीच हाथ में गलत पोस्टर उठाए कुछ लोग बार-बार नारे लगाने में मशगूल नजर आए।
यह दृश्य न केवल वीडियो में रिकॉर्ड हो गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद लोग इस प्रदर्शन को ‘लापरवाही भरा प्रोटैस्ट’ कहकर ट्रोल करने लगे।
जिक्रयोग्य है कि भाना सिद्धू और तेजस्वी मिन्हास से जुड़े किसी हालिया विवाद को लेकर ईसाई समुदाय के कुछ लोग नाराज हैं, जिस संबंध में वे आज डी.सी. आफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। लेकिन प्रदर्शन में शामिल कई लोगों को न तो उचित जानकारी थी और न सही पोस्टर। इससे पूरा विरोध हास्यास्पद स्थिति में बदल गया।


