DAC के ठेकों की बोली में दोबारा से दिखा बाजार की मंदी का असर
punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 09:11 AM (IST)

जालंधर(अमित): 31 मार्च को जिला प्रशासनिक काम्प्लैक्स के अंदर तहसील परिसर में खत्म होने जा रहे पार्किंग और कैंटीन के कामों के ठेकों के लिए खुली बोली का आयोजन गुरुवार को ए.डी.सी. (जनरल) जसबीर सिंह की अध्यक्षता में उनकी अदालत कमरा नं. 18 ग्राऊंड फ्लोर, डी.सी. दफ्तर में करवाया गया। इसमें केवल कैंटीन के ठेके की बोली सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाई।
मुनीष कुमार ने नए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए उक्त ठेका 12 लाख 83 हजार रुपए में प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (जनरल) डा. बी.एस. ढिल्लों, सुपरिंटैंडैंट ग्रेड-1 राजिन्द्र शर्मा, जिला नाजिर हरचरणप्रीत सिंह भाटिया, सुखविन्द्र कुमार, मनिन्द्र सिंह, भूपिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। इस बार की बाली में भी बाजार की मंदी का असर साफ तौर पर दिखाई दिया क्योंकि पार्किंग और सेवा केन्द्र की कैंटीन के लिए दूसरी बार एक भी आवेदक ने रुचि ही नहीं दिखाई। इसी कारण प्रशासन को सेवा केन्द्र की कैंटीन और पार्किंग की बोली लगातार दूसरी बार रद्द करनी पड़ी।
यहां बताने लायक है कि ‘पंजाब केसरी’ द्वारा पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया गया था कि पिछले साल की तरह इस साल भी पार्किंग ठेके की बोली को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बरकरार है क्योंकि पार्किंग के ठेके में लागत भी पूरी न होने की बात कहकर मौजूदा ठेकेदार ने इस साल दोबारा से बोली न लगाने का मन बनाया है। जिला प्रशासन को पिछली बार के पार्किंग ठेके की आरक्षित मूल्य में भारी कटौती करनी पड़ सकती है।