री-रीनल कैप्सूल किडनी रोगियों के लिए वरदान

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2015 - 01:19 AM (IST)

जालंधर: डा. दस्सन आयुर्वैदिक हर्बल फार्मूलेशन, बी.एस.एफ. कालोनी मार्कीट, नजदीक एच.एम.वी. कालेज ने हर्बल मैडीसिन के क्षेत्र में अपनी खास पहचान कायम की है। उनके द्वारा तैयार किया गया किडनी केयर री-रीनल कैप्सूल किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। 
 
डा. दस्सन आयुर्वैदिक हर्बल फार्मूलेशन के एम.डी. जीवन दस्सन ने बताया कि बस्ती दानिशमंदां निवासी कृष्ण लाल की किडनी खराब हो गई थी तथा डायलिसिस करवाना पड़ता था। उनका सीरम क्रेटनीन 8 तथा ब्लड यूरिया 135 था। री-रीनल कैप्सूल शुरू करने के एक महीने बाद उनका डायलिसिस बंद हो गया। 2 महीने बाद उनका सीरम क्रेटनीन 1.8 तथा ब्लड यूरिया 50 पर आ गया। 
 
अंग्रेजी डाक्टर उन्हें इलाज पर 4-5 लाख रुपए का खर्चा बता रहे थे और कोई गारंटी भी नहीं दे रहे थे लेकिन अब री-रीनल कैप्सूल से वह स्वस्थ हैं। री-रीनल कैप्सूल जड़ी-बूटियों का मिश्रण है जो चुङ्क्षनदा जगहों से एकत्र की जाती हैं। उन्होंने बताया कि डा. दस्सन हर्बल में आकर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी ले सकते हैं और रोगियों के लिए हैल्पलाइन की व्यवस्था भी की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News