10वीं-12वीं Students के लिए री-चैकिंग शेड्यूल जारी, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 11:27 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए जाने के बाद अब उन छात्रों के लिए राहत की खबर है, जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं। बोर्ड ने री-चैकिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र 21 मई से 4 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फीस भी ऑनलाइन भरी जाएगी। 

री-चैकिंग के लिए छात्रों को PSEB की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। फीस भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जाएगी। आवेदन करने के बाद छात्रों को फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखना होगा, लेकिन इसकी हार्ड कॉपी बोर्ड में जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी छात्र को फॉर्म भरने में कोई परेशानी आती है, तो वह बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों के जरिए सहायता प्राप्त कर सकता है। बोर्ड ने यह सुविधा छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दी है।

PSEB ने बारहवीं कक्षा का परिणाम 14 मई और दसवीं का 16 मई को जारी किया था। बारहवीं का परिणाम 91% और दसवीं का 95.60% रहा। खास बात यह रही कि दोनों कक्षाओं में बेटियों ने टॉप किया। टॉपर्स से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस वर्ष लगभग 7 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। री-चैकिंग की सुविधा से उन्हें एक बार फिर से अपने परिणामों को लेकर संतुष्टि का मौका मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News