PU छात्र संघ चुनाव में ABVP ने रचा इतिहास, पहली बार मिली प्रधान की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 06:54 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पहली बार प्रधान पद पर जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। प्रधान पद पर एबीवीपी के गौरव वीर सोहल ने बाज़ी मारी है। गौरव वीर सोहल, जो लुधियाना के निवासी हैं, ने अपने दमदार प्रचार और लोकप्रिय चेहरे की वजह से यह ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी में आज छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव आयोजित किए गए। जिसमें सभी प्रमुख छात्र संगठनों ने पूरी ताकत झोंककर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस बार कई संगठनों ने अन्य गुटों के साथ गठबंधन करके अपने उम्मीदवार उतारे थे और सभी ने जीत के दावे ठोके थे।

इस चुनाव में एबीवीपी की सफलता का मुख्य कारण उनकी मजबूत और व्यवस्थित चुनावी रणनीति, व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान और छात्रों के बीच सकारात्मक छवि रही। छात्र संघ चुनाव में इस ऐतिहासिक जीत के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। गौरव वीर सोहल ने जीत के बाद अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनका लक्ष्य छात्रों की भलाई और विश्वविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से शांति बनाए रखने और छात्र हितों को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News