PU में गरमाया चुनावी माहौल, ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में आजमा रहे अपनी किस्मत
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 09:38 PM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब डेस्क: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में छात्र राजनीति का रंग चढ़ चुका है। कैंपस में चुनावी दौर शुरू होते ही माहौल गरमा गया है। इस बार छात्र संघ (स्टूडेंट कौंसिल) के चुनाव को लेकर उत्साह और हलचल पहले से कहीं ज्यादा है। खास बात यह है कि अकेले प्रेज़िडेंट (अध्यक्ष) पद पर 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और सभी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं छात्र भी इन चुनावों को लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है। सभी की निगाहें 3 सितंबर को होने वाली वोटिंग और उसके बाद आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं।
बता दें कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव 3 सितंबर को होने जा रहे हैं। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी कर दी है। अब कैंपस का हर कोना पोस्टरों, नारेबाज़ी और चुनावी सभाओं से गूंज रहा है। अध्यक्ष (President)पद के लिए 21 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष (Vice President) के लिए 16 उम्मीदवार, सचिव (Secretary) पद के लिए 11 उम्मीदवार, जबकि संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस तरह से उक्त छात्र इस बार छात्र संघ के चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।