पंजाब में Student Visa पर विदेश भेजने के लिए चल रहा था काला धंधा, हुआ हैरानीजनक खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 04:41 PM (IST)

जालंधर (वरुण): अर्बन स्टेट में कोठी के अंदर गोयल इमीग्रेशन एंड एजुकेशन एक्सपर्ट के नाम से चल रहे फर्जीवाड़े में गिरफ्तार हुए नौसरबाज डॉ. पुष्कर गोयल को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस की जांच में पता लगा कि आयुर्वेदिक डॉ. पुष्कर गोयल बच्चों को विदेश में स्टडी वीजा पर भेजने के लिए विदेश में स्थित स्कूल और कालेजों की फर्जी डिग्रियां और सर्टीफिकेट बनाता था।

शुक्रवार को थाना सात की पुलिस ने आरोपी पुष्कर गोयल से पूछताछ की तो पता लगा कि शहर के कई नामी एजैंट उससे फर्जी डिग्री और सर्टीफिकेट बनवाते थे जिसकी एवज में वह मोटी रकम वसूलता था। ज्यादातर फीस वह स्टाफ के सदस्यों के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था। वहीं लाडोवाली रोड पर अपनी पत्नी के साथ एजैंटी करते व्यक्ति के साथ-साथ गढ़ा, बस स्टैंड के नजदीक कई ट्रैवल एजैंटों के नाम सामने आ सकते हैं।

उधर ए.सी.पी. मॉडल टाऊन रूपदीप कौर ने बताया कि इस मामले में डॉ. पुष्कर गोयल की गिरफ्तारी डाल कर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह जांच का हिस्सा है कि आरोपी ने विदेश के स्कूलों और कालेजों की मोहरें से किससे बनवाई और और कौन-कौन लोग उसके साथ मिले हुए थे। ए.सी.पी. कौर ने कहा कि जो ट्रैवल एजैंट आरोपी से फर्जी दस्तावेज बनवाते थे, उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गोयल इमीग्रेशन एंड एजुकेशन एक्सपर्ट में काम करने वाली महिला ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने शिकायत दी थी कि अर्बन स्टेट में डॉ. पुष्कर गोयल किराए की कोठी लेकर वहां फर्जी डिग्रियां और सर्टीफिकेट बनाता है जो आगे एजैंटों को बेचे जाते थे। इसके अलावा महिला ने सीपी को कुछ वीडियो भी सौंपी थी जिसमें स्टाफ की महिलाएं एजेंटों को शराब परोस रही थी और उनके साथ डांस कर रही थी।

सी.पी. ने तुरंत कोठी में रेड करवा कर रंगे हाथ स्टाफ के सदस्यों और पेशेवर नौसरबाज पुष्कर गोयल को गिरफ्तार काबू कर लिया था। कोठी में से फर्जी दस्तावेज, मोहरे, शराब की बोतलें आदि बरामद हुई थी। थाना सात में गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था लेकिन स्टाफ को पुलिस ने वार्निंग के बाद छोड़ दिया था। पुष्कर गोयल इससे पहले भी ठगी के मामलों में दो बार गिरफ्तार हो चुका है। दिसंबर 2024 में ही वह जमानत से लौटा था।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News