अब मुश्किलों में फंसे ये पंजाबी सिंगर, पुलिस ने किया तलब

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर आर नेत और गायिका गुरलेज अख्तर के गाने “315” को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस गाने पर पहले पुलिस में शिकायत हुई थी और अब दोनों को 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे जालंधर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में पेश होने के लिए बुलाया गया है। इसे लेकर शिकायत जालंधर के भाजपा पंजाब ट्रेड सेल के डिप्टी कनवीनर अरविंद सिंह ने की थी।

शिकायत में कहा गया है कि ऐसे गाने जो हिंसा, अवैध हथियारों और अपराध को बढ़ावा देते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, “315” जैसे गाने पंजाब सरकार की आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं और युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकते हैं, जिससे समाज में डर और हिंसा का माहौल बनता है।

करीब 3 मिनट 7 सेकेंड लंबे इस गाने में पंजाबी मॉडल भाना सिद्धू को हथियारों के साथ एक्टिंग करते दिखाया गया है। गाने के बोल में 1980 में बनी 315 बोर गन का जिक्र है। इसे यूट्यूब पर अब तक 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News