पंजाब के मशहूर Youtuber की बढ़ी मुश्किलें, 1 साल पहले पाकिस्तान जाना पड़ा महंगा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:43 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के मशहूर ट्रैवल व्लॉगर अमरिक सिंह सोमवार शाम पुलिस स्टेशन बुलाए जाने के बाद से लापता हैं। परिजनों का आरोप है कि 18 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद पुलिस ने उनकी मौजूदगी या हिरासत की पुष्टि नहीं की है।
अमरिक अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के साथ "Walk With Turna" नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। मनप्रीत के मुताबिक, सोमवार शाम उन्हें पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया था ताकि उनके चैनल और दिसंबर 2024 में हुई पाकिस्तान यात्रा के बारे में सवाल पूछे जा सकें। इस यात्रा में उन्होंने पाकिस्तान के सिख धार्मिक स्थलों और अन्य जगहों के वीडियो बनाए थे।
मनप्रीत का कहना है कि मंगलवार सुबह पुलिस ने उन्हें बताया कि अमरिक के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है, सिर्फ पूछताछ की जा रही है। लेकिन इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। मनप्रीत के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे अमरिक पुलिस स्टेशन पहुंचे और फोन पर बताया कि वे अपना बयान दे रहे हैं। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया।
रात 8:30 बजे फोन चालू हुआ और कुछ संदेश पहुंचे, लेकिन करीब 10 बजे पुलिस उनके घर आ गई। इनमें कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में और कुछ सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने अमरिक और YouTube चैनल के बारे में पूछताछ की।
रात 10:30 बजे लोहीआ थाना के दो पुलिसकर्मी, जिनमें से एक नशे में लग रहा था, फिर घर आए और लैपटॉप मांगा। मनप्रीत ने बताया कि उनका सारा काम मोबाइल से होता है, जिसके बाद पुलिस उनका आधिकारिक फोन लेकर चली गई।
मनप्रीत ने कहा, “हम अपराधी नहीं हैं। हम बस अलग-अलग जगहों की यात्रा करके वीडियो बनाते हैं। पाकिस्तान जाने का मकसद सिर्फ सिख इतिहास से जुड़े स्थलों को दिखाना था। हमें जांच से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन हमें अमरिक की जानकारी दी जाए।”
फिलहाल पुलिस ने साफ नहीं किया है कि अमरिक उनकी हिरासत में हैं या नहीं। जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विरक ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई हुई तो इसकी जानकारी दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here