Danger: पंजाब की इस दरिया में बढ़ा जलस्तर, गांवों और शहरों में बजी खतरे की घंटी
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:50 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब और हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ब्यास नदी का जलस्तर चिंताजनक स्तर तक पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में ब्यास दरिया का जलस्तर 36,000 क्यूसिक से बढ़कर 74,600 क्यूसिक तक पहुंच गया है, जिससे पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश का असर अब पंजाब के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। खासकर ब्यास दरिया से सटे गांवों और शहरों में खतरे की घंटी बज चुकी है। जलस्तर में अचानक आई तेजी ने प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ने के कारण अमृतसर और कपूरथला के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। कई खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। प्रशासन ने प्रभावित गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। होशियारपुर, नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर), गुरदासपुर, पठानकोट और रूपनगर (रूपनगढ़) में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है। ग्रामीण इलाकों में नावें और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं। ब्यास किनारे बसे गांवों में मुनादी कर लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं और खतरे को देखते हुए ऊंचे स्थानों की ओर रुख करें।