BSF ने पंजाब बॉर्डर पर पकड़ी करोड़ों की हैरोइन, बड़े Gangwar का खतरा
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:06 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने एक बार फिर सरहदी गांव पुलमोरा के इलाके में 6 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 ड्रोन और एक पिस्तौल बरामद की है। बीते दिन भी बीएसएफ ने एक ही समय में 6 ड्रोन पकड़ने में सफलता हासिल की थी।
सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन, हेरोइन और हथियारों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब पाकिस्तान से असॉल्ट राइफलों की तस्करी भी शुरू हो गई है, जिनका इस्तेमाल किसी बड़े गैंगवार में किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की बेरहमी से हत्या के बाद, पंजाब में एक बड़ी गैंगवॉर छिड़ने की आशंका जताई जा रही है।