पंजाब सरहद पार ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश, करोड़ों की हेरोइन सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 05:33 PM (IST)

जालंधर :  पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एक बड़े ऑपरेशन में, कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने विदेशी हैंडलर्स से जुड़े एक बहुत उच्च संगठित बॉर्डर ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 4.083 kg से ज़्यादा मेथमफेटामाइन (#ICE) और 1.032 kg हेरोइन बरामद की। DGP गौरव यादव ने यह जानकारी दी।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस के आधार पर किए गए ऑपरेशन में, पाकिस्तान और विदेश में तस्करों के साथ WhatsApp पर कोऑर्डिनेशन करने वाले तीन संचालकों को गिरफ्तार किया गया। N.D.P.S. एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन गेट हकीमा और पुलिस स्टेशन छेहरटा, अमृतसर में FIR दर्ज की गई हैं। नेटवर्क के आगे और पीछे के लिंक्स का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पंजाब पुलिस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट की जड़ों को खत्म करने और एक सुरक्षित, ड्रग-फ्री पंजाब यकीनी बनाने के लिए  वचनबद्ध है।

dgp punjab

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News