पंजाब में सख्ती : स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को जारी हुए आदेश!
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:10 PM (IST)
अमृतसर (दलजीत): पंजाब स्टेट फूड कमिशन के सदस्य विजय दत्त ने आज अमृतसर जिले में निरीक्षण के दौरान बच्चों में पोषण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी हाई स्कूल, गांव खैराबाद के किचन गार्डन को गोद लिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बनाए जा रहे किचन गार्डन बच्चों को सही भोजन, पौष्टिक सब्जियों और संतुलित आहार के महत्व को समझाने का सबसे प्रभावी तरीका हैं।
उन्होंने संबंधित शिक्षकों और स्टाफ को निर्देश दिए कि बच्चों को सही भोजन, पोषण और संतुलित डाइट की जानकारी नियमित रूप से दी जाए ताकि बच्चे स्वयं भी स्वस्थ जीवनशैली की आदतें सीख सकें। इस अवसर पर दत्त ने यह भी कहा कि जिन स्कूलों में किचन गार्डन अभी विकसित नहीं हुए हैं, वे तुरंत अपनी जगह चिन्हित कर किचन गार्डन विकसित करें, जिसमें मौसमी हरी सब्जियां, हर्ब्स और पौष्टिक फसलों की खेती की जाए।
इसके बाद दत्त ने अमृतसर जिले के ब्लॉक वेरका और ब्लॉक अमृतसर-3 के अंतर्गत विभिन्न सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एन.एफ.एस.ए.) के तहत चलाई जा रही पोषण और खाद्य सुरक्षा योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की रसोई, खाद्य भंडारण, स्वच्छता और मिड डे मील की गुणवत्ता का जायजा लिया।
दत्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मिड डे मील वर्कर्स का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए और भोजन बनाने की पूरी प्रक्रिया साफ-सुथरी हो। उन्होंने बच्चों से मिड डे मील के बारे में बातचीत की और स्वयं भी उनके साथ भोजन किया। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई स्कूलों में पानी का टी.डी.एस. स्तर सही नहीं था। इस पर दत्त ने तुरंत संबंधित विभाग को पानी की जांच करवाने और बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अंत में विजय दत्त ने कहा कि बच्चों की सेहत, पोषण और खाद्य सुरक्षा से संबंधित योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निरीक्षण में कोई गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

