Punjab: SC आयोग ने इस शहर के पुलिस कमिश्नर को किया तलब, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 06:40 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने एक मामले में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि परविंदर कौर पत्नी भूषण कुमार, निवासी मकान नंबर 610, गली नंबर चार, शहीद ऊधम सिंह कॉलोनी, शाहरवार गेट, जिला अमृतसर ने आयोग को दिनांक 17-03-2025 को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि एक व्यक्ति द्वारा उन्हें जातिसूचक गालियां दी जा रही हैं, घर से बाहर काम पर जाते समय अश्लील बातें कही जा रही हैं और उनकी गैरकानूनी वीडियो बनाकर परेशान किया जा रहा है।
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने इस मामले की जांच के लिए पंजाब के डायरेक्टर, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन से भी जांच करवाई, लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले से संबंधित पूरी रिपोर्ट के साथ दिनांक 04-08-2025 को अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को आयोग के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए चेयरमैन द्वारा आदेश दिया गया है।