Jalandhar: भगोड़े चल रहे आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा, अब तक इतने गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:51 PM (IST)

जालंधर: शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की अगुवाई में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जुलाई महीने के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल 12 भगोड़े अपराधियों (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर - P.O.) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस थानों की टीमों और पी.ओ. स्टाफ ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इस अभियान के तहत विभिन्न मामलों में वांछित 12 आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया गया।

कमिश्नर ने यह भी बताया कि मार्च महीने से अब तक कुल 66 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News