Jalandhar : विधायक Raman Arora का एक और करीबी विवादों में, लगे ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 06:43 PM (IST)

जालंधर:  जालंधर में विधायक रमन अरोड़ा से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के निजी सहायक (PA) शिवम मदान पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। एक स्थानीय निवासी ने दावा किया है कि शिवम मदान और उनकी पत्नी ने उसे यूनाइटेड किंगडम (UK) भेजने का झांसा देकर 5 लाख रुपये की ठगी की है।

 शिकायतकर्ता के मुताबिक, वह विदेश जाकर नौकरी करना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात शिवम मदान से हुई, जिन्होंने खुद को विधायक रमन अरोड़ा का पीए बताया और दावा किया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोप है कि शिवम ने भरोसा दिलाया कि वह अपने प्रभाव के जरिए उसका वीज़ा लगवाकर उसे जल्द ही UK भेज देगा। इसी विश्वास के आधार पर शिकायतकर्ता ने शिवम मदान की पत्नी के बैंक खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो शिकायतकर्ता को वीजा मिला और न ही UK भेजने की कोई प्रक्रिया शुरू हुई। जब उसने बार-बार पैसे वापिस मांगने की कोशिश की, तो उसे टालमटोल कर दिया गया। 

 वहीं दूसरी तरफ इस मामले में शिवम मदान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि यह एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है, जिसके तहत उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि शिकायतकर्ता के साथ उनका या उनकी पत्नी का कोई व्यक्तिगत लेनदेन नहीं हुआ है और उन्हें बेवजह मामले में घसीटा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या इस मामले में कोई आपराधिक मामला दर्ज किया जाता है या फिर यह विवाद राजनीतिक गलियारों में दबा दिया जाएगा। यदि आरोप सही साबित होते हैं तो यह न केवल शिवम मदान के लिए बल्कि विधायक रमन अरोड़ा की राजनीतिक छवि के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News