Jalandhar : विवादों में घिरा मशहूर ट्रैवल एजैंट, पुलिस ने कसा शिकंजा, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 09:30 PM (IST)

भोगपुर  (सूरी): भोगपुर के गांव अखाड़ा निवासी द्वारा एस.एस.पी. जालंधर देहाती को दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना भोगपुर पुलिस ने भुलत्थ निवासी एक एजैंट के खिलाफ 20 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है। गांव अखाड़ा के किसान द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि उसने अपने बेटे को अमरीका भेजने के लिए बेटे के दोस्त के माध्यम से भुलत्थ निवासी एजैंट विजय कुमार से संपर्क किया था। विजय कुमार ने 52 लाख रुपए लेकर बेटे को अमरीका भेजने की बात कही थी, जिसमें से 20 लाख रुपए वीजा लगने से पहले और 32 लाख रुपए बेटे के अमरीका पहुंचने पर देने थे।

किसान ने अपनी जमीन बेचने की बात कहकर उक्त एजैंट को 20 लाख रुपए नकद दिए और कुछ समय बाद एजैंट को 15 लाख रुपए और नकद दिए गए। दिसंबर 2023 में एजैंट ने किसान के बेटे को दुबई भेजा और दुबई से जॉर्डन भेजा गया, लेकिन जॉर्डन में प्रवेश न मिलने के कारण बेटा विभिन्न देशों में परेशान होकर वापस भारत आ गया।

फरवरी 2024 में फिर एजैंट ने बेटे को अमरीका भेजने के लिए दुबई भेजा, लेकिन काम न बनने के कारण कुछ दिन बाद वह फिर से भारत लौट आया। जब शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके बेटे को डोंकी लगवा कर अमरीका भेजा जा रहा है, तो उसने एजैटं से अपील की कि उसके बेटे को कानूनी तरीके से अमरीका भेजा जाए या फिर उसके 20 लाख रुपए वापस किए जाएं। लेकिन एजैंट विभिन्न बहानों से शिकायतकर्ता को टालता रहा। लगभग एक साल बाद, जब शिकायतकर्ता गांव के प्रमुखों के साथ एजैंट के पास गया, तो फरवरी 2024 में प्रमुखों की मौजूदगी में उसने एक इकरारनामा लिखा और स्वीकार किया कि 20 दिनों के अंदर वह शिकायतकर्ता के बेटे को अमरीका भेज देगा, नहीं तो पैसे ब्याज सहित वापस करेगा।

उसने यह भी माना कि उसने शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपए लिए हैं और शिकायतकर्ता को 20 लाख रुपए का एक चैक भी दिया। 2 महीने बीतने के बाद भी बेटे को बाहर न भेजे जाने पर शिकायतकर्ता ने चैक बैंक में लगाया, पर हस्ताक्षर न मिलने के कारण चैक बाऊंस हो गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एस.एस.पी. जलंधर से न्याय की मांग की। पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गई और यह स्पष्ट हुआ कि एजैंट ने 20 लाख रुपए नकद लेकर अमरीका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है।

पुलिस ने एजैंट को समन भी भेजा, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने उक्त एजैंट विजय कुमार पुत्र गुलजार कुमार निवासी वार्ड नंबर 8, भुलत्थ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में 2 अन्य नाम भी दिए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News