Jalandhar : पुलिस की चेतावनी बेअसर, इस इलाके में खुलेआम सड़क पर शराबखोरी जारी
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:23 PM (IST)

जालंधर ( पंकज, कुंदन ) : जालंधर शहर के वेस्ट एरिया में कुछ दिन पहले बस्ती बावा खेल, बस्ती गुजा के शराब के ठेकों के बाहर सरेआम लोग सड़कों के बाहर बैठकर शराब पीने की खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर में वेस्ट एरिया की एसीपी स्वर्ण जीत ने कहा था कि अगर उनके एरिया में अगर शराब की दुकानों के बाहर ऐसे सड़कों पर शराब पिलाई जा रही है तो वह ऐसे शराब पीने वालों लोगो पर सख़्त कार्रवाई करेंगे, लेकिन पुलिस की वार्निंग के बावजूद भी इन शराब की दुकानों पर ऐसे ही लोग हर रोज सड़कों पर ऐसे ही शराब पीते आम नजर आ जाएंगे।
ऐसे में यह लगता है कि ऐसे शराब पीने वाले लोगों पर पुलिस का कोई डर नहीं रहा। इन सड़कों पर आम लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि सड़कों पर ऐसे शराब पीने के कारण कोई भी लड़ाई झगड़ा हो सकता है। अगर इन सड़कों पर शराब पीने वाले लोगों के ऊपर पुलिस भी कार्रवाई करने में हिचकिचा रही है तो ऐसे में कानून की धज्जियां उड़ाने वालों इन लोगों पर और कौन कार्रवाई करेगा। जालंधर पुलिस कमिश्नर को चाहिए कि ऐसे कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई करें। पुलिस कमिश्नर को उन पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसे शराब पीने वाले लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करते, ताकि गलत काम करने वालों पर पुलिस का डर बना रह सके।