Jalandhar : निरंतर बारिश से टावर की बाऊंड्री वॉल धराशायी, इलाका निवासियों में दहशत
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:53 PM (IST)

जालंधर : निरंतर हो रही बारिश के कारण कालिया कॉलोनी फेस 2 में स्थित ईलीट टावर की बाउंड्री वॉल गत रात्रि धराशाही हो गई। दीवार गिरने का कारण निम्न स्तरीय कंस्ट्रक्शन होना बताया जा रहा है।
इलाका निवासियों ने बताया कि इस बारे में फ्लैट बनाने वाली कंपनी को सूचित कर दिया गया है परंतु उनकी ओर से कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ। ईलीट टावर वैल्फेयर सोसाइटी के प्रधान विनय कुमार ने बताया कि बिल्डिंग मे भी निम्नस्तरीय कंस्ट्रक्शन की बात सामने आई है, जिसमें में वाटर टैंक भी शामिल है जिससे लोगों के जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कानूनी माहिरों से सलाह-मशवरा किया जा रहा है। फ्लैट बनाने वाली कंपनी ने फ्लैट बेचते समय लोगों से पूरी बिल्डिंग को पेंट कराने का वायदा किया था परंतु बाद में बिना अपना वायदा पूरा किया फ्लैट बेचकर चले गए।