पानी-पानी हुआ Jalandhar, तस्वीरों में देखें शहर का हाल...

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:06 PM (IST)

जालंधर: लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर की स्थिति दयनीय बना दी है। सड़कों से लेकर घरों तक पानी घुस जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

कई दुकानों और शोरूम में पानी भरने से व्यापारियों को नुक़सान हुआ है। खासकर मॉडल टाउन स्थित बड़े शोरूम, जिनमें बेसमेंट बने हैं, पूरी तरह पानी में डूब गए। वहीं, हादसों का सिलसिला भी थमा नहीं—कहीं गाड़ियां पलट गईं तो कहीं ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात का हर दौर शहर के लिए आफ़त लेकर आता है। नगर निगम की लापरवाही भी सवालों के घेरे में है।

PunjabKesari

पहले बरसाती सीज़न से पहले नालियों की सफाई और सड़कों से मलबा हटाने के इंतज़ाम किए जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह काम पूरी तरह ठप पड़ा है। नतीजा यह हुआ कि पानी निकासी न होने से बरसाती पानी घंटों तक सड़कों पर जमा रहा। टूटी सड़कों पर पैचवर्क तक नहीं करवाया गया, जिससे सड़कों की हालत और भी ख़राब हो गई।

PunjabKesari

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए और शहर की सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि बरसात के दिनों में नागरिकों को इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News