Jalandhar: दोमोरिया पुल में पानी में डूबने से युवक की मौत, मौके पर फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 09:36 PM (IST)

जालंधर: शहर के व्यस्त क्षेत्र दोमोरिया पुल पर देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था और पानी में उतरने से पहले लोगों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और अंततः उसकी जान चली गई।

जानकारी अनुसार दोमोरिया पुल से छलांग लगा कर ढन्न मोहल्ला के व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। पुली के नीचे बरसाती और सीवरेज का गंदा पानी खड़ा था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम बिट्टू निवासी ढन्न मोहल्ला के रूप में हुई है। थाना तीन के प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि बिट्टू बाइक पर सवार होकर आया था। जैसे ही वह पुल से कूदने लगा तो कुछ लोगों ने उसे रोकने के लिए आवाजें भी लगाई लेकिन देखते ही देखते बिट्टू ने पुल से पानी में छलांग लगा दी। सुसाइड के कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को बचाने के लिए प्रयास किए और स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News