Jalandhar : आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 08:00 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मकसूदां सब्जी मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मोहिन्द्रजीत सिंह को धमकी भरा फोन आने से सनसनी फैल गई। मोहिन्द्रजीत का कहना है कि मंडी में कार्यरत एक ठेकेदार के साथ उनका विवाद चल रहा है, जिस कारण उन्होंने उक्त ठेकेदार पर धमकाने की आशंका जताई है।
मोहिन्द्रजीत सिंह का कहना है कि मंडी में फड़ी वालों और पार्किंग से जबरन पैसे वसूले जा रहे थे। जब एसोसिएशन को इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। ठेकेदार को बुलाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने लिखित माफी दी और एक समझौते पर बात खत्म हुई। लेकिन हैरानी की बात है कि अगले ही दिन फिर वही वसूली शुरू कर दी गई और विरोध करने पर फड़ी वालों के साथ मारपीट की गई।
इसके पश्चात एसोसिएशन की बैठक के दौरान ठेकेदार और उसके कुछ साथी मोहिन्द्रजीत की दुकान पर पहुंचे और उन्हें खुलेआम धमकाया। कुछ समय बाद एक विदेशी नंबर से कॉल आई जिसमें मोहिन्द्रजीत को जान से मारने की धमकी दी गई। इससे मंडी के अन्य व्यापारियों में भी डर का माहौल है।
फिलहाल थाना नंबर 1 की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर मंडियों में चल रहे ठेकेदारी सिस्टम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ठेकेदारों को ठेका मिलने के बाद कोई नियंत्रण नहीं रह जाता? क्या प्रशासन की आंखों के नीचे खुलेआम वसूली और गुंडागर्दी चल रही है? इस घटनाक्रम के बाद व्यापारिक संगठनों और स्थानीय नेताओं ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सब्जी मंडियों को अपराध और भयमुक्त बनाना समय की मांग है, ताकि आम आढ़ती और फड़ी वाला सुरक्षित महसूस कर सके।