करोड़ों के फ्रॉड केस में वांटेड चीनू के पुलिस को मिले इनपुट, जल्द हो सकता बड़ा खुलासा!

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 10:42 AM (IST)

जालंधर (वरुण) : एन.आर.आईज से करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने वाले विकास शर्मा चीनू की हरियाणा में लोकेशन मिली है। जालंधर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अब हरियाणा में रेड कर सकती है। इससे पहले चीनू की लोकेशन नवांशहर में आई थी। हरियाणा के हिसार में चीनू और दोनों एफ.आई.आर. में नामजद 7 लोगों में से 5 लोग एक साथ ही है। अगर पुलिस रेड करती है तो 5 लोगों की गिरफ्तारी होना तय है।

सूत्रों की माने तो विकास शर्मा चीनू जमानत लेने के लिए माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। उधर अवैध ढंग से बनी चीनू के करीबी हलवाई की दुकानों को लेकर फिलहाल निगम ने कोई जांच शुरू नहीं की है। दो दुकानों को मर्ज करके बनाई एक बड़ी दुकान की भी काफी चर्चा छिड़ी हुई है, जिसमें एक निगम अधिकारी का नाम खुल कर सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उसी अधिकारी ने अन्य अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से सैटिंग करके गलत तरीके से दुकानों को मर्ज और रजिस्ट्री करवाने का काम किया।

सूत्रों ने हलवाई की दुकानों को लेकर बेहद चौंकाने वाले दावे किए है जिसका खुलासा भी विकास शर्मा चीनू के साथ साथ किया जाएगा। फिलहाल चीनू पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है लेकिन जिस तरह से पुलिस पार्टी उसकी तलाश में रेड कर रही है, उससे तय है कि चीनू की गिरफ्तारी जल्द होगी।

बता दें कि जी.टी.बी. नगर (अब अमेरिका) निवासी इंदरजीत कौर पत्नी हरदीप सिंह गोल्डी ने आरोप लगाए थी कि फोल्ड़ीवाल स्थित 108 मरले से ज्यादा की जमीन का सौदा विकास शर्मा और कार्तिक शर्मा के साथ 6 लाख रुपए प्रति मरला किया था। उन्होंने पेशगी रकम 1.25 करोड़ रुपए दी जबकि बाकि की रकम रजिस्ट्री के समय अदा करनी थी। आरोप है कि इसी दौरान वह अमेरिका चली गई लेकिन जब वापिस आई तो पता लगा कि कार्तिक की तरफ से अदालत में सिविल केस लगा रखा है जिसमें उसने 2 करोड़ की रसीद लगा रखी है जो रकम उसे कभी मिली ही नहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News