विकास शर्मा उर्फ चीनू फ्रॉड मामला, 5 केस दर्ज होने पर भी पुलिस कर रही यह बड़ी लापरवाही
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 11:01 AM (IST)

जालंधर (वरुण) : 5-5 केस दर्ज होने के बावजूद और एन.आर.आईज़ से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले विकास शर्मा उर्फ चीनू का पुलिस असला लाईसैंस तक नहीं रद्द कर पाई। इस समय पुलिस रिकार्ड में चीनू फरार है लेकिन उसके पास अभी भी लाईसैंसी वैपन मौजूद है, जिसके कारण शिकायतकर्त्ता और उसके केसों के गवाहों में दहशत का माहौल है।
चीनू का असला लाईसैंस रद्द न होने पर इसकी शिकायत सी.पी. धनप्रीत कौर को दी जा चुकी है। शिकायकर्त्ता एवं बीजेपी नेता गौरव लूथरा ने कहा कि उसने थाना नई बारादरी में विकास शर्मा उर्फ चीनू, अंश, वंश, अमृतपाल सिंह समेत 5 से 6 लोगों पर हमला करने का केस दर्ज करवा रखा है जबकि उसके खिलाफ और भी केस दर्ज हैं। गौरव ने कहा कि 2014 में जब विकास शर्मा उर्फ चीनू ने चहार बाग में गोली चलाई थी तो थाना चार में चीनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट अधीन केस दर्ज किया था। पुलिस ने चीनू का लाईसैंसी वैपन जब्त भी कर लिया था लेकिन जब इस केस में चीनू ने राजीनामा किया तो उसका वैपन उसे वापस दे दिया था।
पीड़ित ने कहा कि उसके बाद चीनू के खिलाफ कई केस दर्ज हुए लेकिन उसका असला लाईसैंस रद्द नहीं हुआ और अब भी उसके पास असला लाईसैंस है। उन्होंने सीपी को दी शिकायत में भी बताया है कि चीनू पहले भी उसे जान से मारने की धमकियां दे चुका है जिसके कारण विटनेस प्रोटक्शन मिली हुई है जबकि वह अपने केस में हट कर मुकाबला भी कर रहा हूं जिसके कारण उन्हें हमला का डर है।
गौरव लूथरा ने कहा कि उस पर हमला करने दौरान मौके पर मौजूद चीनू के करीबी दोस्त अमृतपाल सिंह ने तरनतारन में भी गोली चलाई थी जिसमें उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ और अब भी वह जेल में है। गौरव ने कहा कि चीनू का गैंगस्टरों से लिंक को लेकर हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भी अपनी शिकायत में बयां किया है जिसके चलते उसका लाईसैंस तुरंत रद्द होना चाहिए ताकि वह किसी का जानी नुकसान न कर पाए।
चीनू की गिरफ्तारी को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने नहीं ली सुध
चीनू उसके बेटों, साले व अन्यों के खिलाफ दर्ज हुई दो-दो एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। चीनू कुछ दिन पहले भी देर रात चहार बाग स्थित घर के नजदीक देखा गया था। हैरानी की बात है कि एन.आर.आई. थाने की पुलिस के हाथ एफ.आई.आर. होने के 42 दिन के बाद भी चीनू व अन्य आरोपियों तक नहीं पहुंच सके हैं। चीनू के साले शिलेंद्र स्याल को पकड़ने के बाद छोड़ने को लेकर भी पुलिस की काफी किरकरी हो चुकी है जिसके बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा।
करोड़ों रुपयों की गाड़ियों का मालिक है चीनू
चीनू न ही तो कोई बिजनेसमैन है और न ही उसके नाम कोई बड़ी फर्म है लेकिन उसकी गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए की है। चीनू के पास मर्सिडीज़ बैंज है, जिसकी कीमत 2.83 करोड़ रुपए से शुरू होकर 3.71 करोड़ रुपए है। दूसरी गाड़ी डिफैंडर है जिसकी कीमत 73.98 लाख से शुरू होकर 2.72 करोड़ रुपए है। तीसरी गाड़ी रुबीकॉन है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है और चौथी गाड़ी स्कार्पियो है।
फॉरच्यूनर गाड़ी विकास शर्मा चीनू बेच चुका है। सूत्रों की मानें तो चीनू काफी लंबे समय तक गाड़ियों के नंबर तक नहीं लगाता ताकि यह न पता लग सके कि उक्त गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है। हैरानी की बात है कि ट्रैफिक पुलिस भी ऐसी गाड़ियों को नहीं रोकती। इसी तरह का शौंक चीनू का करीबी एवं बंद हो चुके बैंक के मालिक का भी जिसके पास भी बिना नंबर की कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here