Jalandhar : शहर के इन इलाकों में Powercut, 9 से शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:43 PM (IST)

जालंधर : शहर में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि रविवार (दिनांक - 03/08/2025) को कुछ फीडरों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, जिसके चलते सुबह 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता सकता है।
जानकारी अनुसार प्रभावित फीडरों में न्यू शंकर (श्रेणी - 2), डी-ब्लॉक ( श्रेणी - 2), रायपुर रोड (श्रेणी - 2), मोक्खे (श्रेणी - एपी), पंजाबी बाग (श्रेणी - यूपीएस), संजय गांधी नगर (श्रेणी - 2), सलेमपुर (श्रेणी - 2), गदीपुर नं.1 (श्रेणी - 2), गुरु नानक (श्रेणी - 2) राम विहार (श्रेणी - 2) टावर (श्रेणी - 2) शामिल है, जिसके चलते फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री, स्वर्ण पार्क, संजय गांधी नगर, सैनी कॉलोनी, रंधावा मसांदा, बुलंदपुर, पंजाबी बाग आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।