Punjab के पुलिसकर्मी नशा तस्करी करते काबू, पूछताछ दौरान हो सकते हैं बड़े खुलासे
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 04:45 PM (IST)

जालंधर(सोनू): पी.ए.पी. में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को 2 अन्य साथियों समेत नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर रामा मंडी के KFC रेस्टोरेंट के नजदीक 4 नशा तस्करों को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : Punjab के इस जिले में 9 SHO के हुए तबादले, पढ़ें किसे कहां मिली जिम्मेदारी
गिरफ्तार किए गए तस्करों में जालंधर पी.ए.पी. में तैनात नवदीप सिंह, पी.ए.पी. कॉम्प्लेक्स के रहने वाले नवप्रीत सिंह और आर.सी.एफ. रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में तैनात एक आर.सी.एफ. जवान का बेटा सुख सिमरन सिंह, जीतपाल सिंह निवासी संत नगर के रूप में हुई है। इन चारों को रामा मंडी स्थित KFC रेस्टोरेंट के पास उस समय पकड़ा गया जब वे हेरोइन की सप्लाई लेने आए थे।
यह भी पढ़ें : National Highway पर बड़ी वारदात, निहंग सिंहों के बाने में आए व्यक्तियों ने...
मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल सेल के ए.एस.आई. विजय कुमार ने बताया कि वे रामा मंडी इलाके में स्थित KFC रेस्टोरेंट के पास गश्त पर थे। शक के आधार पर उन्होंने 4 युवकों को गिरफ्तार किया, तो उनके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here