Punjab में कल बंद रहेंगे शराब के ठेके, जारी हो गए सख्त Order

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क: शराब के शौकिनों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, अगल 2 दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। पंजाब राज्य चुनाव आयोग 14 दिसंबर 2025 को राज्य में जिला परिषद और पंचायत समिति की आम चुनाव करवा रहा है, जबकि चुनाव परिणाम 17 दिसंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग पंजाब और आबकारी आयुक्त पंजाब की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इन निर्देशों के तहत राज्य की सभी जिला परिषदों और पंचायत समितियों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाकों में ड्राई डे घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 को ड्राई डे रहेगा। इसके तहत आज 13 दिसंबर की रात 12:00 बजे से 15 दिसंबर (सोमवार) सुबह 10:00 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान जिला परिषद और पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानों को खोलने, शराब की बिक्री और शराब के भंडारण पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News