Punjab : 10 के नोटों की बड़े स्तर पर काला-बाज़ारी, बड़ी गड़बड़ी का खुलासा
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 07:40 PM (IST)
जालंधर : देशभर में 10 रुपये के 100 नोटों वाले बंडलों के वितरण में हो रही अनियमितताओं और काला-बाज़ारी को लेकर ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट एडवोकेट हितेश सूरी ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर को पत्र लिखा है।
एडवोकेट सूरी ने बताया कि यह समस्या किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में आम जनता, छोटे व्यापारी, दिहाड़ीदार और वरिष्ठ नागरिक बैंक शाखाओं से नए ₹10 के नोटों के बंडल प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक शाखाएँ अकसर “स्टॉक उपलब्ध नहीं” या “आरबीआई से आपूर्ति नहीं हुई” कहते हुए लोगों को लौटाती हैं, जबकि नोटों का हार बनाने वाले, सजावटी सामान बेचने वाले और ऊंची पहुंच वाले लोग वही बंडल आसानी से प्राप्त कर लेते हैं, जिसके कारण पूरे देश में अवैध और अनियंत्रित बाजार बन गया है। जहाँ ₹1,000 मूल्य का 100 नोटों वाला बंडल ₹1,200–₹1,500 में बेचा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने ₹500, ₹1,000 और ₹2,000 नोटों की संदिग्ध खरीद-फरोख्त गली-मोहल्लों में देखने को मिल रही है, जिससे नागरिकों में वित्तीय असुरक्षा और भय बढ़ रहा है। एड. सूरी ने RBI से तत्काल जांच, सख्त निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि सभी नागरिक नोटों के बंडल कानूनी मूल्य पर समय पर प्राप्त कर सकें।


