...तो पिछले 2 सालों से फ्रीजर में पड़ी है आशुतोष महाराज की देह
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2016 - 03:58 PM (IST)
.jpg)
चंडीगढ़: नूरमहल स्थित ''दिव्य ज्योति जागृति संस्थान'' के प्रमुख आशुतोष महाराज की मृतक देह पिछले 2 सालों से फ्रीजर में पड़ी हुई है लेकिन अभी तक अदालत में उनके अंतिम संस्कार संबंधी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है।
आशुतोष महाराज के अंतिम संस्कार या किसी अन्य विकल्प के लिए एक समिति का गठन किया गया है। अदालत में अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त को होनी तय हुई है।
उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी, 2014 को डाक्टरों ने आशुतोष महाराज को क्लीनिकली मृत करार दिया था, जिसके बाद उनकी मृतक देह को आश्रम के एक कमरे के अंदर फ्रिज में रखा गया है। इससे पहले अदालत ने कहा था कि सभी पक्ष मिलकर आपसी सहमति से इसका हल निकालेंगे।