पंजाब के इस गांव में दिखे 2 तेंदुए, घरों में दुबके लोग

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:35 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) : श्री मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव संगूधौन में गांव वासियों को छप्पड़ के नजदीक 2 तेंदुए दिखाई दिए हैं, जिसके चलते स्थानीय गांव के अतिरिक्त आस-पास के क्षेत्र में भी डर का माहौल बना हुआ है। गांव के निवासी बलकार सिंह और संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें 2 तेंदुए दिखाई दिए हैं, जिस कारण लोगों में भारी सहम पाया जा रहा है, क्योंकि गांव में छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अक्सर ही छप्पड़ के पास खेलते रहते हैं। डर के मारे लोग घरों में दुबके हुए हैं। 

वहीं मौके पर पहुंचे जंगलात विभाग के अधिकारी जगसीर सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि गांव वासियों से उन्हें सूचना मिली थी व उन्होंने मौके पर पहुंचकर 2 पिंजरे लगा दिए है जब ही तेंदुए काबू आ गए तो गांव वासियों को बता दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News