9 हजार स्ट्रीट लाइटों से रौशन होगा महानगर, 23 करोड़ की मशीनरी से होगा सौंदर्यीकरण
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 12:09 PM (IST)

जालंधर : आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में निकाय मंत्री बलकार सिंह विकास कार्यों प्रति बेहद गंभीरता दिखा रहे हैं व देर तक अधिकारियों से काम लिया जा रहा है। इसी क्रम में बलकार सिंह एक्शन में नजर आए और रात 9 बजे मीटिंग बुलाते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निकाय मंत्री द्वारा लोगों की सुविधाओं पर फोकस करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए बलकार सिंह ने कहा कि महानगर में फिलहाल 5000 स्ट्रीट लाइटें लगी है जबकि जल्द ही 9 हजार स्ट्रीट लाइटों से शहर रौशन होगा। वहीं 23 करोड़ से खरीदी जाने वाली मशीनरी से शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मंत्री द्वारा विकास कार्यों, अगामी योजनाओं संबंधी निगम कमिश्नर डा. ऋषिपाल सिंह सहित अन्य अफसरों से जानकारियां हासिल की गई। इनमें नई सड़कें बनाने की प्रपोजल, सीवरेज, डंप, गंदगी की समस्या संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है। स्ट्रीट लाइटों की खराबी का हल करने पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोगों की सुविधा से जुड़ा अहम मुद्दा है, क्योंकि रात में लाइट का आभाव होने से लोगों को भारी परेशानियां पेश आती हैं।
अधिकारियों ने निकाय मंत्री को बताया कि शहर में 5000 से अधिक स्ट्रीट लाइटें है, जिनमें से केवल 1700 लाइटें ही काम कर रही हैं। बलकार सिंह द्वारा इस पर रोष व्यक्त किया गया व अधिकारियों को इसका हल तुरंत करने को कहा गया। अधिकारियों ने निकाय मंत्री को बताया कि नई लगाई जाने वाली 3300 स्ट्रीट लाइटों का प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है व इसका टैंडर लगाया जा रहा है। मीटिंग में अफसरों ने बताया कि निगम द्वारा कुल 9 हजार लाइटें लगाने का प्लान बनाया गया है, जिससे शहर रौशन होगा। मंत्री ने अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए कि काम जल्द मुकम्मल किया जाए व इसमें टैंडरों की उलझन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में शहर के सीवरेज सिस्टम को सुधारने हेतु नई मशीनें खरीदने का फैसला लिया गया।
बलकार सिंह ने हिदायतें देते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए बने रोडमैप को तुरन्त लागू किया जाए। अफसरों की अनदेखी कारण शहर का नुक्सान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान का पहला उद्देश्य ही ईमानदारी है। पूरी मीटिंग के दौरान शहर की सड़कों, सीवरेज व सफाई पर सबसे अधिक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर मेरी तरफ से हरी झंडी है, सफाई के लिए कोई भी नई मशीन या तकनीक की जरूरत है तो वह हर काम के लिए हमेशा हाजिर हैं। सरकार के पास फंडों की कोई कमी नहीं है परन्तु अधिकारियों को अपनी रूचि बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी की वह तुरन्त सफाई मुलाजिमों के साथ उनकी बैठक करवाएं ताकि वह जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं को जान सकें।
अधिकारियों ने निकाय मंत्री को बताया कि उनके पास मशीनरी के लिए 40 करोड़ से अधिक का फंड पड़ा है जिसमें से 23 करोड़ की 13 प्रकार की मशीनरी खरीद रहे हैं जिसमें 14 टिप्पर, 5 क्यूबिक, 7 जे.सी.बी., 7 ट्रैक्टर व 1 करोला डोजर, 9 व्हील लोडर, 1 प्रोकलेन मशीन व 2 सैल्फ प्रीपेड स्विपिंग मशीन खरीद रहे हैं जिसके लिए टैंडर लग चुका है। आऊटसोर्स पर स्टाफ रखने की हिदायतें देते हुए उन्होंने कहा कि स्टॉफ पूरा होना चाहिए। उन्होंने 4 सुपरसेक्शन मशीनें भी खरीदने के निर्देश दिया।
निगम अधिकारी रविवार को नहीं करेंगे छुट्टी
निगम अधिकारियों को गंभीरता से काम करने की सलाह देते हुए बलकार सिंह ने कहा कि 24 सितम्बर, रविवार वह अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। शहर के विकास हेतु पैडिंग पड़े कामों संबंधी होने वाली इस मीटिंग के चलते सभी अफसरों को छुट्टी न करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह तीन दिन जालंधर रहेंगे व चौथे दिन काम शुरू करवाकर ही चंडीगढ़ रवाना होंगे। इसके चलते निगम अधिकारियों व स्टॉफ के लिए रविवार भी वर्किंग डे जैसा होगा। इस दौरान कपूरथला चौक, वर्कशाप चौक, कूल रोड, गढ़ा रोड व शहर की कई सड़कों संबंधी भी विस्तार से चर्चा की गई, इसके लिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वह शहर की किसी भी सड़क पर गड्ढा नहीं देखना चाहते।
कूल रोड व पिम्स रोड की बदलेगी तस्वीर
अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि कूल रोड का 2.40 करोड़ का टैंडर हो चुका है जोकि 26 सितम्बर को खोला जाएगा। मंत्री द्वारा इसमें तेजी लाने को कहा गया तथा साथ ही हिदायत दी गई कि टैंडर में कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी काम में कोई घपला हुआ तो वह विजिलेंस से उसकी जांच करवाएंगे। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाली 16 अक्तूबर को पिम्स रोड का भी टैंडर खुलेगा जो शहर के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। वहीं, अगले सप्ताह मकसूदां रोड का भी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने विभिन्न स्कीमों के तहत पड़े फंडों की जानकारी ली व कहा कि पैसा खातों में रखने की बजाय शहर के सौंदर्यीकरण पर लगाया जाएगा। जरूरत पड़ेगी तो वह मुख्यमंत्री से और फंड लेकर आएंगे। बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में चल रहे विकास कार्यों व अगामी योजनाओं की फाइल मौजूद होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here