महानगर में आज लगेगा Power Cut, जानें दर्जनों इलाकों में कितने घंटे बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:46 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): 27 अप्रैल को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. सर्जिकल से चलते 11 के.वी. विदेश संचार, कनाल, बस्ती पीरदार फीडर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे हरबंस नगर, जे.पी. नगर, विरदी कालोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला पिंड व आसपास के इलाके सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।

वहीं, बबरीक चौक सब-स्टेशन से चलते बस्ती दानिशमंदा, बस्ती गुजा, मनजीत नगर, जनक नगर, लसुडी मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, न्यू रसीला नगर, कर्ण एंकलेव, अनूप नगर, सतनाम नगर, सुरजीत नगर, ग्रोवर कालोनी, शेर सिंह कालोनी, दिलबाग नगर, राजा गार्डन, रोज गार्डन, शिवाजी नगर, ग्रीन वैली, राम शरणम कालोनी, नाहला, हरबंस नगर, शास्त्री नगर, जे.पी. नगर, महाराज गार्डन व आसपास के इलाके सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित होंगे।

इसी तरह से 66 के.वी. फोकल प्वाइंट सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते फीडर पंजाबी बाग, जगदंबे, कनाल नंबर-1, डी.आई.सी. 1-2, बी.एस.एन.एल, ग्लोबल कालोनी, न्यू शंकरा, डी-ब्लॉक, गुरुद्वारा शिव नगर के अन्तर्गत आते इलाके सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे।

220 के.वी. बादशाहपुर सब-स्टेशन के 11 के.वी. टी.वी. टावर, बुटा मंडी, चिट्टी, गदोवाली, बसंत विहार, उधोपुर, बरसाला, नानकसर, नंगल पुरदल, कादियां, कोल्ड स्टोर के अन्तर्गत आते इलाके सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News