पंजाब में अगले 3 घंटे अहम : इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 09:12 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के लिए अगले 3 घंटे बेहद अहम हो सकते हैं। दरअसल मौसम विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Punjab SDMA) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई जिलों में गर्जना के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। जानकारी अनुसार अगले 3 घंटों के दौरान होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मलेरकोटला, एसबीएस नगर के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

वहीं SDMA ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है और खुले में रहने से परहेज करने की सलाह दी है। खासकर खेतों, ऊंचे स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों। यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करें। पिछले दिनों की घटनाओं को देखते हुए यह अलर्ट बेहद गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इस मौसम में बिजली गिरने और तेज बारिश के चलते कई हादसे सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News