Jalandhar के इन इलाकों में आज लगेगा लंबा Power Cut, घंटों बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:21 AM (IST)

जालंधरः जालंधर वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, आज यानी 3 जुलाई को 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. फीडर प्रताप बाग, मंडी रोड, सैंट्रल मिल, रेलवे रोड, अड्डा होशियारपुर, लक्ष्मीपुरा फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बंद रखी जाएगी।
इसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके फगवाड़ा गेट, प्रताप बाग का एरिया, आवां मोहल्ला, रायजपुरा, चहार बाग, रास्ता मोहल्ला, खोदियां मोह्लला, सैदां गेट, खजुरां मोहल्ला, चौक सूदां, शेखां बाजार, टाली मोहल्ला, कोट पक्षियां, संतोषी नगर, ढन्न मोहल्ला, किला मोहल्ला, अड्डा होशियारपुर चौक का एरिया, काजी मोहल्ला, अटारी बाजार, मंडी रोड, प्रतापरोड, किशनपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, दौलतपुरी, लक्ष्मीपुरा, जगतपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।