पंजाब में सवा लाख छात्राओं को दी जाएगी साइकिल: चौधरी

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 08:20 PM (IST)

जालन्धर: सांसद चौधरी संतोख सिंह ने सोमवार को कहा कि लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राज्य की लगभ 1 लाख 39 हजार छात्राओं को साइकिल दी जाएगी जिनमें से 10 हजार साइकिलें जालंधर जिले की छात्राओं की दी जाएगी। सांसद सिंह ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन जालंधर से छात्राओं को साइकिल बांटने की मुहिम की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार की यह ऐतिहासिक पहल है। 

सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई यह योजना लड़कियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पंजाब सरकार की प्राप्तियों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिलाओं को स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को पांच लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News