पंजाब भाजपा को एक और झटका, अब ये नेता AAP में हुआ शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 03:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब की राजनीति में हलचल नजर आ रही है। वहीं पंजाब की राजनीति में दल-बदल का दौर जारी है। दिग्गज नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे में एक और बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद विजय सांपला के रिश्तेदार और व बीजेपी युवा नेता रॉबिन सांपला ने चंडीगढ़ पहुंच कर आम आदमी पार्टी में ज्वाइन कर ली है। सी.एम. भगवंत मान ने उन्हें खुद पार्टी ज्वाइन करवाई है। 

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक, रॉबिन सांपला जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू को पार्टी में शामिल करने और उन्हें टिकट देने से बीजेपी से नाराज थे। रॉबिन सांपला को लोकसभा चुनाव के लिए जालंधर से बीजेपी टिकट के दावेदारों में से एक माना जा रहा था, लेकिन रिंकू को टिकट मिलने के बाद से वह बीजेपी से नाराज थे। इसी वजह से आज वह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News