पंजाब में मौसम को लेकर चेतावनी, फोन पर आ रहे Alert मैसेज
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 06:38 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर लोगों के फोन पर अलर्ट मैसेज आ रहे हैं जिसमें अगले 24 घंटों के दौरान अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना और पटियाला जिलों में कई स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।
SDMA के अनुसार कोहरे के कारण विजिबिलिटी अत्यधिक कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और यदि यात्रा जरूरी हो तो फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 आपातकालीन हेल्पलाइन पर संपर्क करें। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

