Jalandhar का West इलाका फिर सुर्खियां में, अब हो गया ये कांड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 03:29 PM (IST)

जालंधर(पंकज कुंदन): शहर के वैस्ट इलाके से लगातार मर्डर, डकैती की घटनाएं सामने आ रही है। यहां के  भैया मंडी चौक के पास देर रात लूट की एक वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार देर रात भैया मंडी चौक के पास एक्टिवा सवार दो युवकों को कुछ अज्ञात लोगों ने टक्कर मार दी।

पीड़ितों में से एक युवक शंकर ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। टक्कर मारने के बाद मौके पर मौजूद दो युवकों ने उनसे 10 हजार रुपए नकद और उसके भाई का एक मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। इलाके में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी का माहौल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News