Jalandhar में कल स्कूल खुलेंगे या रहेंगे बंद? DC ने दी ये जानकारी
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 02:06 PM (IST)
जालंधर: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों के बाद जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अब तक किसी भी स्कूल या कॉलेज परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सभी स्कूलों और कॉलेजों की गहन जांच की जा चुकी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
डीसी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल स्कूलों को बंद रखने को लेकर कोई प्रशासनिक आदेश जारी नहीं किया गया है। जिन स्कूलों को सीधे तौर पर धमकी नहीं मिली है, वहां स्कूल प्रबंधन को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मंगलवार को स्कूल खुलने या बंद रहने को लेकर अंतिम फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। शाम तक इस बारे जानकारी दे दी जाएगी। प्रशासन ने अभिभावकों और आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस और जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

