Jalandhar के Private School का शर्मनाक कारनामा! 9वीं कक्षा के छात्र के साथ स्कूल Teacher...
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 07:38 PM (IST)
जालंधर: जालंधर से एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है। एक प्राइवेट स्कूल के टीचर की घिनौनी हरकत का पता चला है। बताया जा रहा है कि, स्कूल टीचर 9वीं कक्षा के छात्र को गलत तरीके से टच करता था। पीड़ित छात्र के पिता ने आज एक प्रेस वार्ता करके बताया कि उनका बेटे के साथ स्कूल प्रिंसीपल का पति राकेश कुमार वालिया मारपीट करता था और Bad Touch करता था।
व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा जब स्कूल से घर आया तो उससे जल्दी आने का कारण पूछा गया। इस पर बेटे ने कहा कि, राकेश कुमार वालिया ने उससे मारपीट करके उसे घर भेज दिया और कहा जाकर फंदा लगा ले। इस बात को सुनकर जब पिता स्कूल जाने लगा तो पिछे से बेटा फंदा लगाने लगा लेगिन पत्नी और कामवाली लड़की ने देखा लिया और समय रहते उसे बचा लिया। इसके बाद बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेटा 3 दिन से स्कूल नहीं गया। फिर बेटे ने बताया कि स्कूल में टीचर उससे Bad Touch करता था और कहता है कि उसमें करंट नहीं है। यही नहीं बेटे से मारपीट की गई और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये घिनौना मामला नूहमहल के बुडाला मंजकी में स्थित मैरिट पब्लिक हाई स्कूल का बताया जा रहा है। इस मामले पर थाना नूरमहल की पुलिस ने बयानों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले पर स्कूल प्रशासन का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

