Jalandhar के नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 12:41 PM (IST)

जालंधर(वरुण): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शहर के सेंट जोसेफ और आईवीवाई (IVY) वर्ल्ड स्कूल, केएमवी(kMV) संस्कृती स्कूल और शिव ज्योति को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया है। सुरक्षा के लिहाज से स्कूल और कॉलेज खाली करवा दिए गए हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। बता दें कि इससे पहले अमृतसर के स्कूलों को भी बम धमकी मिली थी।

जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल्स को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। ईमेल मिलने के बाद चल रही कक्षाओं को तुरंत बंद करवा दिया गया और स्कूल की लाइट्स भी बंद कर दी गईं। इसके बाद माता-पिता को व्हाट्सएप, फोन कॉल और स्कूल ऐप के जरिए अपने बच्चों को तुरंत लेने के लिए सूचित किया गया।  सामान्यत: स्कूल की छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होती है, लेकिन इस घटना के चलते छुट्टी सुबह 11 बजे कर दी गई, जिससे माता-पिता भी घबराए हुए स्कूल पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। एंटी-साबोटेज टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली जा रही है। 

परिजनों का कहना है कि इस तरह की धमकी किसी शरारती तत्व की हरकत प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिला और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी भरे मेल की जांच की जा रही है। साइबर टीम द्वारा मेल के स्रोत का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, बार-बार स्कूलों को मिल रही इस तरह की धमकी भरी मेल कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन की साइबर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News