जालंधर में बड़ा हादसा, इस इलाके में गिरी Building
punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 05:58 PM (IST)

जालंधरः शहर के अली मोहल्ला पुली में गुरुवार शाम एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लैंटर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के ऊपर कुछ दिनों से काम चल रहा था लेकिन आज अचानक उसका लैंटर गिर गया। घटना के दौरान बिल्डिंग के ऊपर कोई नहीं था जबकि मजदूर नीचे सामान लेने आए हुए थे, जिस कारण उनकी जान बच गई।फिलहाल इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घटना में कुछ वाहनों को भारी नुक्सान हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।