जालंधर पुलिस की कार्रवाई, दो युवक एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 09:43 PM (IST)
जालंधर (कुंदन, पंकज): जालंधर पुलिस ने धनकिया मोहल्ले में वीरवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पहले से ही नशे की तस्करी और अवैध पदार्थों के कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से संदिग्ध सामग्री भी बरामद की, जिसकी जांच जारी है।
जालंधर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना और मोहल्ले को सुरक्षित बनाना है। मामले की आगे की जांच पुलिस द्वारा तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही अन्य अहम खुलासे भी होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

