समय पर करवाई जाए जन्म एवं मृत्यु की रजिस्ट्रेशन : सिविल सर्जन

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 12:30 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जन्म एवं मृत्यु की रजिस्ट्रेशन को जहां शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए वहीं अन्य झमेलों से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन निर्धारित समय के दौरान अवश्य करवाई जाए।

यह जानकारी सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने वीरवार को शहीद बाबू लाभ सिंह मैमोरियल नर्सिंग स्कूल, सिविल अस्पताल में जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन संबंधी आयोजित वर्कशॉप में दी। उन्होंने कहा कि मृत पैदा होने वाले एवं एक वर्ष से कम आयु के मृतक बच्चों की रजिस्ट्रेशन करवानी भी बहुत जरूरी होती है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं स्टाफ को निर्देश दिए कि लेट एंट्री केसों बारे लोगों की सही ढंग व विस्तार से समझाया जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

चंडीगढ़ से आए एडिशनल चीफ रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु डा. दपिंद्र सिंह ने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने संबंधी विचार-विमर्श करते हुए कहा कि अगर किसी को रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई मुश्किल पेश आती है तो वह उ"ााधिकारियों से सम्पर्क करें न कि अधूरी जानकारी भरें। इस दौरान सभी को एक्ट संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Related News