Punjab: रजिस्ट्री करवाने वालों को मिली राहत, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:34 AM (IST)

बुढलाडा (चतर सिंह): पंजाब सरकार द्वारा ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्री को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए शुरू की गई 'ई-रजिस्ट्री प्रणाली' का शुभारंभ आज एसडीएम गगनदीप सिंह की अगुवाई में नायब तहसीलदार हिरदैपाल सिंह द्वारा किया गया। इस नई प्रणाली से लोगों को पहले की तरह दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और रजिस्ट्री का काम तेज़ी से और आसानी से पूरा होगा।
एसडीएम गगनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल से यह डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली लागू की गई है। इसके तहत 9 रजिस्ट्री प्रक्रियाएं पूरी की गईं है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को एजेंटों और दलालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि सारी जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
नायब तहसीलदार ने बताया कि अब लोग ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्री के लिए किसी भी सब-रजिस्टार दफ्तर में जा सकते हैं, चाहे वह उनके इलाके में हो या नहीं। साथ ही, जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर के ज़रिए घर पर ही सेवा सहायकों को बुलाकर दस्तावेज तैयार करवाए जा सकते हैं। इससे बुज़ुर्गों, व्यस्त पेशेवरों और ग्रामीण परिवारों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
इस नई प्रणाली के ज़रिए दस्तावेज जमा करवाना, मंज़ूरी लेना, फीस जमा करना और रजिस्ट्री के समय का मैसेज वॉट्सऐप पर मिल जाएगा, जिससे लोग हर पल की जानकारी रखते हुए अपना काम तय समय पर करवा सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि अब नागरिक खुद ही ऑनलाइन दस्तावेज जमा कर सकते हैं, डिजिटल तरीके से पहले से जांच कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार समय लेकर दफ्तर जा सकते हैं। लंबी कतारों और बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा, सेल डीड (बिक्री पत्र) खुद तैयार करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। लोग अब प्राइवेट एजेंटों को भारी फीस दिए बिना घर बैठे सेवा सहायकों के ज़रिए सेल डीड तैयार करवा सकेंगे।
ऑनलाइन फीस भुगतान के लिए भी एक खास डिजिटल गेटवे बनाया गया है, जिससे लोग स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस जैसी सभी राशियों का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। अब बैंकों में जाकर डिमांड ड्राफ्ट बनवाने या नकद ले जाने की चिंता नहीं रहेगी।
अगर किसी नागरिक को रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान कोई शिकायत होती है या कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो वह वॉट्सऐप लिंक के ज़रिए तुरंत शिकायत दर्ज कर सकता है और कार्रवाई की जानकारी भी पा सकता है।
इस मौके पर तहसील के एएसएम प्रमोद कुमार, आरसी सुरेश कुमार, कानूनगो धर्मजीत सिंह समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। इसी तरह बरेटा की सब-तहसील में भी नायब तहसीलदार राजीव कुमार खोंसला ने ई-रजिस्ट्री प्रक्रिया की शुरुआत की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here