जालंधर में मॉडल टाऊन सब-डिवीजन के कई इलाकों में घंटों रहा ब्लैक आऊट, जानें वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:35 PM (IST)

जालंधर : शहर के पॉश इलाके मॉडल टाऊन व आसपास के कई इलाकों में ब्लैक आऊट होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभिन्न इलाकों में 6-7 घंटे से बत्ती गुल होने के चलते लोगों के इन्वर्टर भी जवाब दे चुके थे व फाल्ट ठीक न होने से हाहाकार मची रही। इसके चलते लोग पावरकॉम की नीतियों पर सवाल उठा रहे थे। लंबे समय तक फाल्ट ठीक न होने के कारणों का पता किया गया तो सच्चाई सामने आई। मॉडल टाऊन सब-डिवीजन के अन्तर्गत दोपहर 3 से रात 11 बजे तक के लिए फील्ड में 4 कर्मचारियों की ड्यूटी थी, लेकिन इनमें से 3 कर्मचारी गैर हाजिर रहे, जिससे कई इलाकों में फाल्ट ठीक नहीं हो पाए और ब्लैक आऊट हो गया। ड्यूटी वाले कर्मचारियों के गैर हाजिर होने के चलते दूसरे कर्मचारियों का प्रबंध भी नहीं किया गया।

विभिन्न इलाकों के लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी के बीच दोपहर के समय फाल्ट पड़ गए व रात 11 बजे तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हो पाई। ब्लैक आऊट होने के कारण लोगों को बेहद परेशानी उठानी पड़ी। सब डिवीजन के अन्तर्गत आते इलाकों में दोपहर से शाम तक 30 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थी। फाल्ट पड़ने के कारण जो इलाके बंद हुए उनमें मॉडल टाऊन, न्यू मॉडल टाऊन, संजय कराटे वाली लाइन, के.एफ.सी. वाली लाइन, मिठापुर का इलाका, अलीपुर व आसपास का इलाका शामिल था। इनमें से कई इलाकों में 5-6 घंटे व इससे भी अधिक समय तक बिजली सप्लाई बंद रही।

आलम यह था कि लोगों को भीषण गर्मी में समय व्यतीत करने को मजबूर होना पड़ा। लोगों ने बताया कि कुछ इलाकों में फील्ड स्टाफ आया था, लेकिन इसके बावजूद 12 बजे के बाद भी कई इलाकों में बिजली सप्लाई चालू नहीं हो पाई थी। नोडल कम्पलेंट सैंटर, मॉडल टाऊन में मौजूद कर्मचारी अमित से बात की गई तो उसका कहना था कि इस बारे वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं।

शहर के पॉश इलाके के लिए मात्र 2 टीमें तैनात

मॉडल टाऊन सब-डिवीजन में मोता सिंह मार्कीट से लेकर जालंधर हाइट-2 तक का इलाका आता है। इसमें मुख्य तौर पर अर्बन एस्टेट, चीमा नगर, चीमा चौक, माॅडल टाऊन, 66 फुटी रोड, मिठापुर, जी.टी.बी. नगर, गुरु गोबिंद सिंह नगर, मॉल रोड, कुल रोड, कलगीधर एवेन्यू, न्यू कलगीधर एवेन्यू, गुरु नगर, पी.पी.आर. मॉल, केशव नगर, गार्डन कॉलोनी, अलीपुर, एम.के. स्कूल का इलाका, वाइट डायमैंड होटल वाला इलाका, विजय नगर सहित कई महत्वपूर्ण इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में बिजली फाल्ट ठीक करने के लिए दोपहर 3 से रात 11 बजे तक 2 टीमें तैनात रहती है। प्रत्येक टीम में 2 कर्मचारी होते हैं। इसी क्रम में आज 4 कर्मचारियों की ड्यूटी थी लेकिन इनमें से 3 कर्मचारी आज ड्यूटी पर नहीं आए। गैर हाजिर कर्मचारियों में 2 पक्के लाइन व 1 कच्चा कर्मचारी शामिल है। इसके चलते फाल्ट ठीक करने के लिए मात्र 1 कर्मचारी ही मौजूद था। इसके चलते बिजली शिकायतों का समय रहते हल नहीं हो पाया। लोगों ने कहा कि शहर के पॉश इलाके में मात्र 2 टीमों का तैनात किया जाना समझ से परे है, यहां फाल्ट अधिक रहते है जिसके चलते कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News