Jalandhar : शहर के इन इलाकों में दिखी पुलिस ही पुलिस, जानें क्या है लोगों को आदेश

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 07:56 PM (IST)

जालंधर : भारत-पाक तनाव के बीच जालंधर पुलिस द्वारा आज शहर की कई बड़ी इमारतों में दबिश दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एम.बी.डी. माल, डाकखाना, टी.वी. सैंटर आदि इमारतों में रूटीन चैकिंग की है तथा इमारतों के बाहर खड़े वाहनों की चैकिंग भी की गई। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा और डी.सी.पी. नरेश डोगरा सहित भारी पुलिस फोर्स ने शहर की मुख्य इमारतों में चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति बारे कोई सूचना मिलती है तो तुरन्त पुलिस को इस बारे जानकारी दें। पुलिस ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है। वहीं पुलिस ने पाकिस्तान के साथ चल रही जंग को लेकर 24 घंटे सचेत रहने को कहा है तथा उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से दूर रहने की भी अपील की है। 

वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मैरिज पैलेसों एवं होटलों में ढोल, डी.जे. या कोई भी आवाज करने वाला उपकरणों पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि कोई आदेशों का उल्लंघन करता पकड़ा गया तो साऊंड सिस्टम जब्त कर लिया जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News