जाम की स्थिति पैदा करने वाली बस को किया बाऊंड
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:57 AM (IST)

जालंधर(महेश): रामा मंडी चौक में जाम की स्थिति पैदा करने वाली एक बस को परागपुर पुलिस चौकी के प्रभारी नरेन्द्र मोहन ने बाऊंड किया है। उन्होंने बताया कि रामा मंडी फ्लाईओवर खुल जाने के बावजूद भी निजी कंपनी की एक बस सवारियां बैठाने के लिए फ्लाईओवर के नीचे खड़ी थी, उसके काफी देर वहां खड़े रहने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई।
इस संबंध में लोगों ने पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंचने पर बस के चालक से उसके परमिट, लाइसैंस तथा अन्य कागजातों संबंधी पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सका, जिसके चलते उसकी बस को बाऊंड कर लिया गया और परागपुर पुलिस चौकी में लाकर खड़ा कर दिया गया।