मॉडल टाऊन में आज होगा ब्रून एंड बेयरस्किन स्टोर का आगाज
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 11:46 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): मॉडल टाऊन में 20 अक्तूबर को ब्रून एंड बैयरस्किन स्टोर का आगाज होगा। ऑनर अरशबीर सिंह भाटिया ने बताया कि स्टोर में ग्राहक लैदर शूज, जैकेट्स और लैदर बैग की खरीददारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उनके पिता रनबीर सिंह शैली पिछले 25 वर्षों से लैदर शूज, जैकेट्स की मैन्यूफैक्चरिंग कर रहे हैं और उत्पादों को एक्सपोर्ट कर रहे हैं। 4 वर्ष पहले उन्होंने जैकेट्स और अन्य उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत की थी जिसमें फलिप कार्ट व अन्य ई-कॉमर्स वैबसाइट शामिल थीं।
इसके अलावा वोगनऊ डॉट कॉम के नाम से खुद की ई-कॉमर्स वैबसाइट तैयार की थी और उसके जरिए भी वह उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। इंडियन क्रिकेट टीम भी उनके द्वारा तैयार किए गए लैदर बैग्स का प्रयोग कर चुकी है। अरशबीर ने कहा कि मन में सोच आई कि जिस सामान को ग्राहक ऑनलाइन खरीद रहे हैं, उसके लिए एक स्टोर भी खोला जाए। भविष्य में अन्य स्थानों पर भी स्टोर खोलने का प्लान है। स्टोर का उद्घाटन क्रिकेटर हरभजन सिंह करेंगे।